मुख्यपृष्ठजोतिष शनि के 10 नाम हर कष्ट से देते मुक्ति मई 21, 2020 0 शनि के 10 नाम देते हैं हर कष्ट से मुक्ति शनि की प्रतिकूलता, साढ़ेसाती और ढैया से सभी भलीभांति परिचित है। शनि का जिक्र होते ही व्यक्ति के मन में भय व शंका का भाव आता है। जबकि सच यह है कि शनि ग्रह थोड़ी-सी स्तुति से तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं। शनि देव की संतुष्टि के लिए महर्षि पिप्लाद ने उनके इन 10 नामों की रचना की है। इन नामों का उच्चारण प्रतिदिन प्रातःकाल स्नान करके करने से शनि की प्रतिकूलता, उनकी साढ़ेसाती, उनकी ढैया में किसी प्रकार का कष्ट नहीं होकर उनकी कृपा होती है। नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोऽस्तुते। नमस्ते बभ्रुरुपाय कृष्णाय नमोऽस्तुते॥ नमस्ते रौद्रदेहाय नमस्ते चांतकायच। नमस्ते यमसंज्ञाय नमस्ते सौरये विभो॥ नमस्ते मंदसंज्ञाय शनैश्चर नमोऽस्तुते। प्रसादं कुरू देवेश दीनस्यप्रस्
एक टिप्पणी भेजें