सड़े गले खाने में बनाया बीमार कुछ कुछ को उल्टी दस्त

दोपहर के समय पीएफ 1 पर आई श्रीमिक ट्रेन के यात्रियों ने किया हंगामा जीआरपी ने यात्री शिकायत के बाद बदबूदार खाने को जांच के लिए भेजा फूड विभाग  जबलपुर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आखिर बदबूदार खाने की पोल खुल ही गई। मजदूरों को किस स्तर का खाना केटरिंग ठेकेदार बांट रहे है उसे लेकर प्लेटफार्म एक पर मजदूरो ने आज दोपहर जमकर हंगामा किया। मजदूरों ने जीआरपी को खाना दिखाते हुए करवाई की मांग की है। सूत्र बताते है कि आज दोपहर करीब 1.30 बजे ट्रेन क्रमांक 01837 श्रीमिक स्पेशल प्लेटफार्म 1 पर आई थी। इस ट्रेन में सवार मजदूरों को केटरिंग ठेकेदार मोहम्मद इब्राहिम द्वारा खाना बांटा जा रहा था। कुछ डिब्बों में बाटे गए खाने के पैकटों को लेकर मजदूर प्लेटफार्म पर उपस्थित जीआरपी थाना प्रभारी के पास पहुचे। उन्होंने पैकेट खोलकर बताया कि इसमें रखे फेफलो से भरी बदबू आ रही हैं। प्रभारी ने तत्काल मजदूरों से लिखित शिकायत ली और फेफलो को रेलवे के फूड अधिकारियों के पास जांच के लिए भेज दिया। जमकर हंगामा किया बताया जाता है कि बदबूदार फेफलो को लेकर मजदूरों ने प्लेटफार्म एक पर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि बदबूदार खाना बांट कर ठेकेदार उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जांच-पड़ताल और गिनती नहीं बताया जाता है कि 1 मई से अब तक जितनी भी ट्रेनों में ठेकेदारों द्वारा खाना बांटा गया है उसकी जांच,पड़ताल और गुडवत्ता की जांच नहीं हुई। रेल अधिकारी ठेकेदारों के कारनामो को नजरअंदाज करते रहे है। आखिरी मोके पर मजदूरों ने बदबूदार फेफलो की पोल खोलते हुए जबलपुर रेल प्रसाशनकी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दियाआखिर क्यों रेलवे अधिकारी आंखों पर पट्टी बांध क लोगों की जान-माल से खेल रहे हैं क्यों ऐसे ठेकेदारों को छूट दी गई है जो सड़क आला खाना जानवर नहीं खा रहे उनको शर्मा मस्जिद मजदूरों को परोसा जा रहा है ऐसे में करो ना तो छोड़ो व्यक्ति फूड प्वाइजन से मर जाएगा थोड़े से लालच के लिए जी ठेकेदार कहां तक गिर सकते हैं यह साबित हो चुका है शर्म आना चाहिए थोड़ी सी कमाई के लिए व्यक्ति अपना धर्म ईमान सभी भेज देता है देखते हैं उनके ऊपर क्या कार्रवाई होती है क्या सड़ा गला खाना फिर फिर से स्टेशन पर बिकेगा या इनकी लाइसेंस या जुर्माना होगा श्रम वीर भारत से डायरेक्ट मनु मिश्रा


Post a Comment

और नया पुराने