चेहरे के लिए फायदेमंद है आइस क्यूब
श्रम वीर भारत/ ब्यूटी टिप्स/8जुलाई2021
ब्यूटी टिप्स
मैं अब आपको बता रहा हूं बता आइस क्यूब कैसे बनाएं बड़ी सरदार सरलता से आप आइस क्यूब बना सकते हैं
मिलाकर आइस क्यूब बनाएं शहद के साथ मिलाकर बनाया गया आइस क्यूब चेहरे में ग्लो आता है सुंदर बनाता है काले धब्बे दागों को दूर करता है नई चमक देता है
गुलाब जल के साथ बनाया हुआ आइस क्यूब कील मुहांसों के साथ-सथ अंदरुनी रूप से त्वचा को निखार प्रदान करता है ब्लड का सरकुलेशन सही करता है चेहरे की गरबी निकालता है और चेहरा खिला खिला देता है
ओट्स मिल्क बना आइस क्यूब बहुत फायदेमंद होता है चेहरे में प्रोटीन की कमी को तो पूरा करता ही है साथ साथ डार्क सर्कल को हटाता है
आइस क्यूब का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है लेकिन यदि आप स्नान करते समय कि आधे घंटे पहले इसका प्रयोग करें तो चेहरे में स्वच्छता आती है
कॉफी आइस क्यूब का इस्तेमाल डार्क सर्कल के लिए और एंटी एजिंग के लिए किया जाता है सबसे ज्यादा उपयोग में आजकल यही लाया है लाया जा रहा है आप भी घरेलू उपाय करके चेहरे को अत्यधिक सुंदर बना सकते हैं और केमिकल के इस्तेमाल से बच सकते जानकारी अच्छी लगे तो प्रोत्साहन के लिए फॉलो जरूर करें धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें