सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 8 हजार 500 रूपये एवं 1 मोबाईल जप्त श्रमवीरभारत न्यूज़ जबलपुर

 सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 8 हजार 500 रूपये एवं 1 मोबाईल जप्त

श्रमवीरभारत न्यूज़ जबलपुर


         

सट्टा लिखते सटोरिया रंगे हाथ पकड़ा गया, नगद 8 हजार 500 रूपये एवं 1 मोबाईल जप्त श्रमवीरभारत न्यूज़ जबलपुर


  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्तराजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


               आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 8 हजार 500 रूपये मोबाइल जप्त किया गया है।



              थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि आज दिनांक 5-5-22 की दोपहर में क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नौदरा चौक में राजू पान वाले के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रह रहा है सचूना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, नौदरा ब्रिज में राजू पान वाले के सामने एक व्यक्ति सट्टा लिखते हुये दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष यादव उम्र 41 वर्ष निवासी शक्तिनगर पावन भूमि थाना गढ़ा बताया, तलाशी लेते हुये 1 सट्टा पट्टी , 1 वीवो कम्पनी का मोबाइल एंव नगद 8 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी आशीष यादव के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सटोरिये से सट्टा के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को सट्टा पट्टी लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल, राकेश बहादुर, हर्षवर्धन , ब्रम्हप्रकाश एवं थाना ओमती के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।    *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


          आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 8 हजार 500 रूपये मोबाइल जप्त किया गया  है।

              थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि आज दिनांक 5-5-22 की दोपहर में क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नौदरा चौक में राजू पान वाले के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रह रहा है सचूना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, नौदरा ब्रिज में राजू पान वाले के सामने एक व्यक्ति सट्टा लिखते हुये दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष यादव उम्र 41 वर्ष निवासी शक्तिनगर पावन भूमि थाना गढ़ा बताया, तलाशी लेते हुये 1 सट्टा पट्टी , 1 वीवो कम्पनी का मोबाइल एंव नगद 8 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये आरोपी आशीष यादव के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सटोरिये से सट्टा के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को सट्टा पट्टी लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईमब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल, राकेश बहादुर, हर्षवर्धन , ब्रम्हप्रकाश एवं थाना ओमती के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने