कुख्यात लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकरजिसकेविरूद्ध21अपराधजबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
श्रमवीर भारत न्यूज़ Jabalpur MP
कुख्यात लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर जिसके विरूद्ध 21 अपराध एवं मीरा बाई सोनकर के अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश 5 बेटे बाबा सोनकर के विरूद्ध 31 अपराध, बोरा उर्फ मोनू सोनकर के विरूद्ध 30 अपराध, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर के विरूद्ध 28 अपराध, सोनू सोनकर के विरूद्ध 27 अपराध, राजा सोनकर के विरूद्ध 12 अपराध दर्ज हैं के द्वारा बाबा टोला सिंध केम्प में लगभग 3000 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है पर अनाधिकृत रूप से लगभग 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 मकान, को किया जा रहा जमींदोज*
मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 5-5-2022 को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर जिसके विरूद्ध 21 अपराध आबकारी एक्ट के एवं मीरा बाई सोनकर के 5 बेटे बाबा सोनकर के विरूद्ध 31 अपराध, बोरा उर्फ मोनू सोनकर के विरूद्ध 30 अपराध, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर के विरूद्ध 28 अपराध, सोनू सोनकर के विरूद्ध 27 अपराध, राजा सोनकर के विरूद्ध 12 अपराध हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, अवैघ वसूली, आर्म्स एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ , आबकारी एक्ट , जुआ आदि के दर्ज हैं।
मीरा बाई सोनकर उर्फ मीरा मच्छी का पूरे मोहल्ले में इतना आतंक है, कि भय के कारण कोई भी इसकी एवं इसके परिवार की शिकायत नहीं करता, उल्लेखनीय है कि बदमाश सोनू सोनकर का पूर्व में जिला बदर भी किया जा चुका है।
कुख्यत शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर एवं शातिर अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश बेटों के द्वारा बाबा टोला सिंध केम्प में लगभग 3000 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है पर अनाधिकृत रूप से लगभग 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 मकान जिसमें एक दुमंजिला है को जमींदोज किया जा रहा है।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. आधारताल श्री नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नायब तहसीलदार श्री संदीप जायसवाल एंव श्री श्याम आनंद, थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, टूआईसी अधारताल, टूआईसी गोहलपुर थाने के बल के साथ एवं नगर निगम भवन अधिकारी श्री मनीष तड़से, तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री लक्ष्मण कोरी, अहसान खान अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें