Shramveerbharat
फिल्म अभिनेता चंकी पांडे पहुंचे भेड़ाघाट, बोले- धरती पर जन्नत का अहसास
जबलपुर। फिल्मों की शूटिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भेड़ाघाट वॉलिवुड के अभिनेताओं, निर्माताओं को पसंद आ रहा है। अभिनेता चंकी पांडे जबलपुर प्रवास के दौरान स्थानीय फिल्म निर्माताओं के साथ भेड़ाघाट पहुंचे तो उनके मुंह से ये ही शब्द निकले...धरती पर स्वर्ग का अहसास कराने वाला है ये स्पॉट। पंचवटी में पहुंचते ही उन्हें कहा कि जो व्यक्ति यहां नहीं आएगा वो जीवन के आनंद से चूक जाएगा। चंकी ने भेड़ाघाट के सौंदर्य को करीब से निहारा, और कई दृश्य अपने मोबाइल में कैद किए। स्थानीय कलाकारों की मूर्तिआर्ट से प्रभावित होकर उन्होंने कुछ मूर्तियां भी खरीदीं।
शूटिंग के सिलसिले में आए, शहर में कई स्पॉट
चंकी पांडे यहां सोनी लिव की मूवी साले आशिक की शूटिंग में हिस्सा लेने आए हैं। लंबे शेड्यूल में से छुट्टी लेकर वे भेड़ाघाट देखने पहुंचे। उनके साथ शहर के कलाकार और एक्टिंग फीवर कास्टिंग टीम के सदस्य विकास पांडे और कृष्णा कौरव भी मौजूद रहे। कई हिट फिल्में दे चुके चंकी पांडे ने विकास पांडे से आग्रह किया कि वे भेड़ाघाट दिखा दें। फिल्म साले आशिक की शूटिंग जबलपुर में कई दिनों से हो रही है। कोतवाली के पीछे की एक हवेली, सराफा के जैन मंदिर सहित हनुमानताल में फिल्म के कई दृष्य फिल्माए गए। इसके बाद चरगवां के एक गांव में फिल्म की शूटिंग हुई। पायली भेड़ाघाट के बाद गढ़ा ओवर ब्रिज पर भी कुछ सीन फिल्माए जाने बाकी है। चंकी को भेड़ाघाट में देख कर पर्यटकों की भीड़ लग गई। उन्होंने भी सहज भाव से सबके साथ फोटो खिंचाई।
एक टिप्पणी भेजें