इन चार राशि वालों पर भारी पड़ सकते हैं यह ग्रह होली में हो सकता है कुछ नुकसान
![]() |
इमेज डाउन लोडर |
होली का त्यौहार हर्षोल्लास से हमारे भारतवर्ष में मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष चार राशि वालों को सावधानी से होली के त्यौहार को मनाना होगा इन चार राशि वालों पर भारी पड़ सकते हैं यह ग्रह होली में हो सकता है कुछ नुकसान या वाद-विवाद भोपाल में मेष राशि में राहु के दीवाने तुला राशि में केतु विद्वान कुंभ राशि में शनि चल रहे हैं
वृष राशि में मंगल का प्रभाव चल जाए ज्योतिष शास्त्र में चारों ग्रहों को दुष्ट ग्रह कहा जाता है वह किसी न किसी प्रकार से ही चिंता परेशानी कष्ट लड़ाई झगड़ा हर काम में अड़ंगा लाने वाले ग्रह हैं इस बार होलिका दहन के बाद होली का त्यौहार बुधवार को 8 मार्च को पड़ रहा है जिसमें चार राशि वालों को अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है मेष राशि वाले व्यर्थ के विवादों से बचें वृष राशि वाले वाहन और लड़ाई झगड़े से बचें तुला राशि वाले व्यर्थ के भ्रमण और नशे से पूछे कुंभ राशि वाले के नशे करने से बचें
संकट से बचने के उपाय शिवजी के सामने चार बाती वाले दीपक प्रज्वलित करें ओम नमः शिवाय का 108 बार जप करें कुत्ते और गाय को रोटिया बिस्कुट डालें समस्या का समाधान हो जाए गा।
एक टिप्पणी भेजें